शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

ISO फाइल से सीधे बनाइये बूटेबल पेन ड्राइव

इसके लिए आपके पास सिर्फ दो चीजों के जरुरत होगी एक तो ऑपरेटिंग सिस्टम की बूटेबल ISO इमेज फाइल और एक पेन ड्राइव ।
ध्यान रखें की आपका पेन ड्राइव आपके ISO इमेज फाइल से ज्यादा क्षमता का होना चाहिए जैसे विंडोज एक्सपी के लिए 1 से 2 जीबी और विंडोज 7 के लिए 4 जीबी से अधिक का पेन ड्राइव ठीक रहेगा और ये भी ध्यान दे की आपके पेन ड्राइव में कोई जरुरी डाटा ना हो क्यूंकि इस प्रक्रिया में पेन ड्राइव फॉर्मेट होता है ।
अब आप rufus नामक सोफ्टवेयर download करे 
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

अब आप इस टूल को इंस्टाल करके शुरू करें और चित्र में दिखाए अनुसार pen drive को चुने।ईसके बाद .iso file को select करे ईसके start पर click करे
अब आपकि पेन डराईव मे विन्डो तेयार है

2 टिप्‍पणियां:

पिछले लेख

You might also like

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...