गुरुवार, 8 मार्च 2012

अब आपका कंप्यूटर खुलेगा सुपर फास्ट एक बेहतरीन तरीके से


ये पोस्ट ऐसी है जिसे करने के बाद आपका कंप्यूटर चुटकी बजाते ही खुल जायेगा यानि अगर आपका कंप्यूटर खुलने में ज्यादा टाइम लगता है तो निचे दिए हुवे तरीका करने से आपका कंप्यूटर बहुत फास्ट रूप में खुलेगा चाहे तो अजमा कर देखे

1. सबसे पहले नोटपेड खोले और उसमे ये टाइप करे "del c:\windows\prefetch\ntosboot-*.* /q" (without the quotes) अब इसको C ड्राइव में जाकर  "ntosboot.bat" के नाम से सेव कर दे

2. अब Start menu, पर क्लीक करके  "Run..." में टाइप करे  "gpedit.msc".

3. अब  "Windows Settings" पर डबल क्लीक करके उसके निचे  "Computer Configuration" पर क्लीक करे इस पर क्लीक करने के बाद सामने वाली विंडो पर  "Shutdown" लिखा हुआ आ जायेगा .

4. अब Shutdown पर डबल क्लीक करके "add", "Browse", पर क्लीक करके "ntosboot.bat" नाम की फाइल ओपन करे जो आपने सेव करी थी

5. इसके बाद  "OK", "Apply" & "OK" पर क्लीक करके बाहर आ जाये .

6. अब  "Run..." में जाकर  "devmgmt.msc". ये टाइप करे

7. "IDE ATA/ATAPI controllers". पर डबल क्लीक करे

8. "Primary IDE Channel"  पर राईट क्लीक करके "Properties". पर क्लीक करे

9. Select the "Advanced Settings" tab then on the device or 1 that doesn't have 'device
Type' greyed’ out select 'none' instead of 'autodetect' & click "OK".

10.अब ऐसे ही  "Secondary IDE channel", पर राईट क्लीक करके "Properties" को सलेक्ट करे और ऊपर 9 नम्बर पर दी गयी सेटिंग करे

11. इसके बाद अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करे और फर्क देखे 

1 टिप्पणी:

पिछले लेख

You might also like

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...