विंडोज 8 का उपभोक्ता संस्करण ( Windows 8 Consumer Preview ) अब उपलब्ध है यानी अब आप भी विंडोज 8 अपने कंप्यूटर पर चला सकते हैं वो भी मुफ्त में । अभी विंडो 8 का उपभोक्ता संस्करण हि उपल्बध है विंडो 8 October माह तक आने कि समभावना है इसलिये आप अभी विंडोज 8 का उपभोक्ता संस्करण हि डाउनलोड कर सकते है
विंडोज 8 दोनों रूपों यानि 64 bit और 32 bit में ISO फाइल के रूप में उपलब्ध है, भारतीयों के लिए
इसका अंग्रेजी संस्करण ही उपयुक्त होगा जिसके 64 bit संस्करण का आकार 3.3 GB और 32 bit संस्करण का आकार 2.5 GB है ।
विंडोज 8 दोनों रूपों यानि 64 bit और 32 bit में ISO फाइल के रूप में उपलब्ध है, भारतीयों के लिए
इसका अंग्रेजी संस्करण ही उपयुक्त होगा जिसके 64 bit संस्करण का आकार 3.3 GB और 32 bit संस्करण का आकार 2.5 GB है ।
· Processor: 1 gigahertz (GHz) or faster
· RAM: 1 gigabyte (GB) (32-bit) or 2 GB (64-bit)
· Hard disk space: 16 GB (32-bit) or 20 GB (64-bit)
· Graphics card: Microsoft DirectX 9 graphics device or higher
· To use touch, you need a tablet or monitor that supports multitouch
· To access Windows Store and to download and run apps,
· you need an active Internet connection and a screen resolution of at least 1024 x 768
· To snap apps, you need a screen resolution of at least 1366 x ७६८
तो अगर आप भी अपने कंप्यूटर पर विंडोज 8 को आज़माना चाहते हैं तो इनमे से किसी एक iso फाइल को डाउनलोड करें और फिर इसकी डीवीडी बनाकर अपने कंप्यूटर पर नया ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग कर सकते हैं ।
32 bit संस्करण डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
64 bit संस्करण डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
इन्हें इंस्टाल करते समय आपको प्रोडक्ट की की भी जरुरत होगी जो है
Product Key: DNJXJ-7XBW8-2378T-X22TX-BKG7J
ज्यादा जानकारी इस लिंक से प्राप्त की जा सकती है .
---------------------------------------------------------------------------------------
ये संस्करण माइक्रोसोफ्ट ने विंडोज 8 को रिलीज करने से पहले जांचने के उद्देश्य से जारी किया गया है इसलिए अगर आप विंडोज ८ के आधिकारिक संस्करण का इंतज़ार करें तो बेहतर ऊपर दिए संस्करण से कंप्यूटर पर किसी तरह की समस्या या नुक्सान की जिम्मेदारी आपकी अपनी होगी ।
download windows 8 consumer preview
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें