गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

अगर डबल क्लिक करने पर ड्राइव न खुले

डबल क्लिक करने पर भी ड्राइव (C:,D:,E: वगेरे) न खुलना (explore न होना) भी एक समस्या है. अक्सर एक्स पी में ऐसा होता है. हार्ड-डिस्क के ड्राइव पर डबल क्लिक करो तो नए विण्डो में सूची खुलती है, “किस में खोलें?” माना, यहाँ भी एक्सप्लोरर चुन कर ड्राइव को खोला जा सकता है या राइट-क्लिक से एक्सप्लोर कर खोल सकते है, मगर ज्यादातर यह युक्ति भी काम नहीं करती.
मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ. कई दिन तो यूँ ही चलाता रहा फिर सोचा कोई हल खोजा जाना चाहिए. सर्च किया तो मिल गया यह सरल-सा इलाज. जी हाँ यह वायरस की वजह से ही होता है, जो अपनी सुरक्षा के लिए हमारे हर ड्राइव में autorun.inf नामक अदृश्य फाइल बना देता है.

क्या आप भी ऐसी समस्या का सामना कर रहें है? तो इसे आजमाएं:  

1. Start>>Run में जाकर cmd टाइप करें और enter दबायें. इससे command prompt विण्डो खुलेगी.
2. टाइप करें cd\ फिर enter दबायें.
3.  टाइप करें  attrib -r -h -s autorun.inf फिर enter दबायें.
4. टाइप करें del autorun.inf फिर enter दबायें.
5. टाइप करें d: फिर enter दबायें. इससे d: ड्राइव पार्टेशन खुलेगा.  अब चरण 3 तथा 4 को दोहराते हुए चरण 5 तक आएं व d:  के स्थान पर अगले पार्टेशन का नाम लिखें.  सभी पार्टेशन पर इसे दोहराएं. हो जाने पर सिस्टम री-स्टार्ट करें. देखिये समस्या समाप्त हो चुकी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पिछले लेख

You might also like

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...