गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

विन्डोज में con नामक फोल्डर कैसे बनाएँ (How to create “con” folder in Windows)

यह तो आप जानते ही होंगे कि किसी भी विन्डोज बेस कम्प्यूटर में con नाम से फोल्डर नहीं बनता। बहुत से लोग दावा करते हैं कि विन्डोज में con नामक फोल्डर बनाया ही नहीं जा सकता। किन्तु यह दावा सही नहीं है, con नामक फोल्डर बनाया जा सकता है किन्तु con नामक फोल्डर बन जाने के बाद भी आप उसका कुछ भी उपयोग नहीं कर सकते, न तो उस फोल्डर में कोई फाइल सेव्ह कर सकते हैं, न उसे एडिट कर सकते हैं और न ही उसके बन जाने के बाद उस मिटा सकते हैं। यदि प्रयोग के तौर पर आप con नामक फोल्डर बनाना चाहते हैं तो उसका तरीका यह हैः

1. “स्टार्ट” को क्लिक करके “रन” क्लिक करें।

2. खुलने वाले बॉक्स मेंcmd टाइप करें और “एन्टर” बटन दबाएँ।

3. इस कोड को टाइप करें – md\\.\\C:\\con (“C:\\con” का अर्थ है कि फोल्डर सी ड्राइव्ह में बनेगा।)

4. एन्टर की दबाते ही आपका फोल्डर बन जाएगा।

यकीन ना हो तो विन्डोज एक्सप्लोरर के माध्यम से सी ड्राइव्ह में देखिये con नामक फोल्डर बना हुआ मिलेगा।

किन्तु, जैसा कि पहले ही बताया गया है कि आप इस फोल्डर में कोई फाइल सेव्ह कर सकते हैं, न उसे एडिट कर सकते हैं और न ही उसके बन जाने के बाद उस मिटा सकते हैं, याने कि यह फोल्डर आपके किसी काम का नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पिछले लेख

You might also like

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...