मंगलवार, 6 मार्च 2012

एक ही साईट पर दो या दो से ज्यादा आईडी एक ही टाइम में दोनों आईडी खोलना


अगर आपकी एक ही साईट पर दो या दो से ज्यादा आईडी है जैसे जीमेल पर आपकी दो आईडी है और आप एक ही टाइम में आप अपनी दोनों आईडी  खोलना चाहते है तो मैं आपको वो तरीका बताता हु जिससे आप बिना किसी सोफ्टवेयर के अपनी सारी आईडी एक ही टाइम में खोल सकते है अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते है तो ये काम आप चुटकी बजाते ही कर सकते है आपको बस अपने किबोर्ड से Shift+Ctrl+N दबाना होगा की दबाते ही एक अलग से विंडो खुल जाएगी जिस पर आप अपनी दूसरी आईडी खोल सकते है चाहो तो एक बार ट्राई करके देख लो

1 टिप्पणी:

पिछले लेख

You might also like

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...