शनिवार, 3 मार्च 2012

नोकिया फोन्स के कोड्स


मेरी पिछली पोस्ट मे आपने samsung mobile code के बारे मे पडा आज मे आपको नोकिया मोबाईल कोडो के बारे मे बताउगा ये कोड नोकिया के कुछ मोबाईलो मे काम नही करते जेसा कि मेने मेरी पिछ्ली पोस्ट बाताया कि ईन कोडो को पुरी तरह समझ कर अपनी जिमेदारी पर ही प्रयोग करे वेसेतो मेने use किया तो कोई negetive effect नही दिया है ये कोड आपके कुछ काम आ सकते है
  नोकिया फोन्स के कुछ  कोड्स नीचे दिये जा रहे हैं जो कि नोकिया फोन्स के रहस्यों को परत-दर-परत खोलती हैं:
(टिप्पणी: इन कोड्स का प्रयोग अच्छी तरह से समझ कर अपनी स्वयं की जिम्मेदारी से करें।)
*#4720#
यह कोड Half Rate Codec' को क्रियाशील कर देता है जिससे आपके नोकिया फोन की साउंड क्वालिटी तो अवश्य ही कम हो जाती है किन्तु टॉक टाइम लगभग 30% अधिक हो जाता है।
*#4720#
यह कोड 'Half Rate Codec' को पुनः अक्रियाशील कर देता है।



*#9999#
यदि *#0000# कोड काम नहीं करता है तो 'Phones software version जानने के लिये इस कोड का प्रयोग करें।
*#3370#
यह नोकिया कोड 'Enhanced Full Rate Codec (EFR)' को क्रियाशील (activate) कर देता है परिणामस्वरूप आपके नोकिया फोन की साउंड क्वालिटी अतिउत्तम हो जाती है किन्तु 'टॉक टाइम' (talk time) लगभग 5% कम हो जाता है
#3370#
यह कोड 'Enhanced Full Rate Codec (EFR)' को पुनः अक्रियाशील (deactivate) कर देता है।

2 टिप्‍पणियां:

पिछले लेख

You might also like

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...